राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने महात्मा गांधी नरेगा, ग्रामीण विकास विभाग के लिए जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट और अकाउंट असिस्टेंट के 2600 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन आज बुधवार (8 जनवरी) से शुरू हो गए। इच्छुक उम्मीदवार rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। संविदा जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर चयन के लिए परीक्षा 15 मई और संविदा अकाउंट असिस्टेंट के पदों पर चयन के लिए परीक्षा 16 जून को होगी।
ये है पोस्ट डिटेल
यह भर्ती संविदा पर होनी है और राजस्थान कान्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स, 2022 यथा संशोधित के तहत हो रही है। जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 2200 और अकाउंट असिस्टेंट के 400 पद हैं। कुल रिक्तियों में 2337 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र और 236 पद अनुसूचित क्षेत्र के हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक या डिप्लोमा या कृषि इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक होना चाहिए। अकाउंट असिस्टेंट के लिए आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा डीओईएसीसी या समकक्ष द्वारा “ओ” लेवल प्रमाणपत्र या राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद से COPA/DPCS प्रमाणपत्र या कंप्यूटर विज्ञान या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा या वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आरएस-सीआईटी प्रमाण पत्र या समकक्ष होना जरूरी है। आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष रखी गई है। ये है आवेदन शुल्क
जेटीए और अकाउंट असिस्टेंट भर्ती के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपए है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 250 रुपए का भुगतान करना होगा।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा व शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर होगा। चयन होने पर दोनों पदों के लिए 16900 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी।