RSMSSB की ओर से होने जा रही है बंपर भर्ती, 5231 पदों के लिए जारी की गईं 6 अधिसूचनाएं

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों और कार्यालयों में 5000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचनाएं जारी की गई हैं। बोर्ड द्वारा मंगलवार (13 फरवरी) को जारी 6 अलग-अलग भर्ती अधिसूचना सूचनाओं के अनुसार लिपिक ग्रेड-2/कनिष्ठ सहायक (LDC), पर्यवेक्षक (महिला) (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता), पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता), छात्रावास अधीक्षक, छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2 और पर्यवेक्षक (महिला) के कुल 5231 पदों (RSMSSB recruitment 2024) पर भर्ती की जानी है। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। RSMSSB द्वारा लिपिक ग्रेड-2/कनिष्ठ सहायक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेगी। अन्य पदों के लिए आवेदन तिथि की जानकारी संबंधित नोटिफिकेशन से ले सकते हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से निकाली गई विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवारों को पदों के अनुसार निर्धारित योग्यता मानदंडों को पूरा करना होगा। LDC पदों के लिए उम्मीदवारों को 10+2 की परीक्षा और सामान्य पात्रता (सीनियर सैकंडरी) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। अन्य पदों के लिए उम्मीदवार संबंधित भर्ती अधिसूचना देखें।

इन दिनों में होगी परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इन भर्ती परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी हैं।
- पर्यवेक्षक (महिला) आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की परीक्षा 22 जून को होगी।
- पर्यवेक्षक (महिला) सीधी भर्ती परीक्षा 13 जुलाई को होगी।
- पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता) भर्ती परीक्षा 20 जुलाई को होगी।
- छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2 सीधी भर्ती परीक्षा 28 जुलाई को होगी।
- छात्रावास अधीक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 1-2 अगस्त को होगी।
- लिपिक ग्रेड-2, कनिष्ठ सहायक संयुक्त भर्ती परीक्षा 11 अगस्त को होगी।

ऐसे करें आवेदन

- उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर एक्टिव लिंक से संबंधित भर्ती अधिसूचना को डाउनलोड कर सकते हैं।
- आवेदन के लिए उम्मीदवारों को राजस्थान सरकार के SSO पोर्टल, sso.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा।
- इस पोर्टल पर कैंडिडेट्स को पहले पंजीकरण करके अपनी SSOID जेनरेट करनी होगी।
- इसके बाद अपनी SSOID और पासवर्ड से लॉग-इन करके उम्मीदवार संबंधित पद के लिए एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।