राजस्थान में पशुधन सहायक के 2000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। कुल पद 2041 है। इनमें पशुधन सहायक गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1820 और पशुधन सहायक अनुसूचित क्षेत्र के 221 पद शुमार हैं। उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी 2025 से शुरू होगी। फॉर्म भरने के लिए लास्ट डेट 1 मार्च 2025 रहेगी।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी या एग्रीकल्चर, एग्रीकल्चर बायोलॉजी/बायोलॉजी एंड फिजिक्स/केमिस्ट्री/एग्रीकल्चर केमिस्ट्री या एक साल/ दो साल का लाइव स्टॉक असिस्टेंट में ट्रेनिंग सर्टिफिकेट/डिप्लोमा होना चाहिए। उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 40 साल के बीच रखी गई है।
ये है आवेदन शुल्कयूआर/ओबीसी के उम्मीदवारों को 600 रुपए का भुगतान करना होगा। राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/समस्त दिव्यांगजन के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए रखा गया है।
ऐसे होगा चयनउम्मीदवारों के पास शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जरूरी है। चयन रिटन एग्जाम के बेसिस पर होगा। वेतन पे मैट्रिक्स लेवल-8 के अनुसार मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले आयोग की वेबसाइटrpsc.rajasthan.gov.inपर जाएं।
- सिटीजन ऐप (G2C) में अवेलेबल रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करें।
- मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- लॉगिन कर सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट का चयन कर अपने OTR नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।