दक्षिण रेलवे की ओर से की जाएगी 2438 पदों पर भर्ती, फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी इन चीजों को जांच लें

दक्षिण रेलवे की ओर से अप्रेंटिसशिप के बंपर पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लास्ट डेट 12 अगस्त है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे सदर्न रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी पात्रता की जांच जरूर कर लें।

ये है पोस्ट डिटेल

दक्षिण रेलवे कुल 2438 पदों पर भर्ती कर रहा है।

कैरिज वर्क्स, पेरम्बूर – 1337
सेंट्रल वर्कशॉप, गोल्डन रॉक – 379
सिग्नल एवं दूरसंचार कार्यशाला, पोदनूर – 722

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10th/12th (10+2)/संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट हासिल किया हो। आवेदन करते समय अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु फ्रेशर के लिए 22 वर्ष एवं एक्स ITI और MLT के लिए 24 वर्ष तय की गई है। ऊपरी आयु में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

एससी, एसटी, महिला एवं पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। शेष वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपए का भुगतान करना होगा।

ऐसे करें आवेदन

- आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटsr.indianrailways.gov.inपर जाएं।
- पॉप अप में अप्रेंटिसशिप के लिंक पर क्लिक करें।
- अब Click here for Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद पहले रजिस्टर लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करें।
- अब लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरें और फॉर्म पूरा करें।
- अंत में आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें।