रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) दक्षिण रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास 12 अक्टूबर तक आवेदन का मौका है। इच्छुक उम्मीदवार सदर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcmas.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
ये है पोस्ट डिटेलइस भर्ती के तहत कुल 67 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिन्हें अलग-अलग लेवल्स में विभाजित किया गया है। इसमें लेवल 4 और 5 के लिए 5 पद, लेवल 2 और 3 के लिए 16 पद, और लेवल 1 के लिए 46 पद शामिल हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाउम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2026 को 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यानी आवेदक की जन्मतिथि 02 जनवरी 2001 से 01 जनवरी 2008 के बीच होनी अनिवार्य है। शैक्षिक योग्यता के अनुसार, लेवल 1 पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास या ITI रखी गई है, जबकि लेवल 2 और उससे ऊपर के पदों के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास या उससे अधिक पढ़ाई होना जरूरी है।
ये है आवेदन शुल्कसामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क तय किया गया है, जिसमें से ट्रायल में शामिल होने पर 400 रुपए वापस कर दिए जाएंगे। SC, ST, महिला, एक्स-सर्विसमैन और दिव्यांग को 250 रुपए का भुगतान करना होगा, जो ट्रायल में भाग लेने के बाद पूरा वापस कर दिया जाएगा।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतनचयन प्रक्रिया पूरी तरह से स्पोर्ट्स ट्रायल्स और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पर आधारित होगी। इसमें किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं कराई जाएगी। उम्मीदवारों की खेल उपलब्धियां और ट्रायल के दौरान का प्रदर्शन ही उनकी अंतिम मेरिट तय करेगा। चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार 18000 से 29200 रुपए तक वेतन मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन- उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटrrcmas.inपर जाएं।
- अब “Sports Quota Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- निर्धारित शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
- भविष्य के लिए आवेदन की प्रति प्रिंट कर लें।