रेलवे भर्ती सेल (RRC) के उत्तर मध्य रेलवे जोन प्रयागराज ने 1679 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। RRC, प्रयागराज जोन में विभिन्न जगहों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट actappt.rrcrail.in पर जाना होगा। आवेदन प्रक्रिया आज सोमवार (16 सितंबर) से शुरू हो गई। लास्ट डेट 15 अक्टूबर है।
ये है पोस्ट डिटेलमैकेनिकल विभाग (प्रयागराज जोन) - 364 पद
इलेक्ट्रिकल विभाग - 339 पद
झांसी डिविजन - 497 पद
वर्कशॉप झांसी - 183 पद
आगरा डिविजन - 296 पद
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाउम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं/एसएससी या इसके बराबर शिक्षा प्राप्त की हो। 10वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। संबंधित ट्रेड में NCVT/SCVT का आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष होनी चाहिए और 15 अक्टूबर तक आयु 24 वर्ष पूरी नहीं होनी चाहिए। एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5, ओबीसी को 3 और पीडब्ल्यूडी को 10 वर्ष की राहत दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कआवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए की एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। एससी, एसटी, PWD और महिला कैंडिडेट को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी।
ऐसे होगा चयनइस भर्ती के लिए सभी अभ्यर्थियों का चयन 10वीं के प्रतिशत के आधार पर और आईटीआई के अंकों के आधार पर होगा। इसके बाद में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करके मेडिकल एग्जामिनेशन करवाया जाएगा। फिर फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर जॉइनिंग दी जाएगी यानी कि इसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले RRC NCR की वेबसाइटrrcpryj.orgपर जाएं।
- “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र प्रिंट करें।