RRC CR : अप्रेंटिसशिप के 2424 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवारों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल सेंट्रल रेलवे (RRC CR) की ओर से अप्रेंटिसशिप के 2424 पदों पर भर्ती निकाली गई है। RRC CR की ओर से भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर आवेदन प्रक्रिया आज मंगलवार (16 जुलाई) से शुरू कर दी गई है, जो 15 अगस्त शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

ये है पोस्ट डिटेल

मुंबई क्लस्टर – 1594
पुणे क्लस्टर– 192
सोलापुर क्लस्टर– 76
भुसावल क्लस्टर– 418
नागपुर क्लस्टर- 144

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का 10वीं/मैट्रिक के साथ ही आईटीआई उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 15 जुलाई को ध्यान में रखकर की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

इस वेकेंसी में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 100 रुपए जमा करने होंगे। वहीं एससी, एसटी और महिला कैंडिडेट्स को फ्री में आवेदन करने का मौका मिलेगा। फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं।

ऐसे होगा चयन

सेंट्रल रेलवे अप्रेंटिस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन 10वीं एवं आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटrrccr.comपर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करके पहले पंजीकरण लिंक पर क्लिककरें।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर फॉर्म पूर्ण कर लें।
- अब अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।