रेलवे में निकली बंपर भर्ती, 2409 पोस्ट के लिए जानें क्या है योग्यता और कैसे करना है आवेदन

रेलवे भर्ती सेल, मध्य रेलवे (RRC CR) की ओर से अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले रेलवे में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार RRC CR की ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। भर्ती पंजीकरण की प्रक्रिया मंगलवार (29 अगस्त) से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की लास्ट डेट 28 सितंबर है। रेलवे भर्ती सेल सेंट्रल रेलवे भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 2409 अपरेंटिस पोस्ट भरना है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की 29 अगस्त 2023 को 15 वर्ष की आयु पूरी होनी चाहिए और 24 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

ये है शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत) उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उसके पास अधिसूचित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।

इतना रखा गया है आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग/एसबीआई चालान आदि से किया जा सकता है।

ऐसे किया जाएगा चयन

चयन नोटिफिकेशन के तहत आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के संबंध में तैयार की गई मैरिट सूची के आधार पर होगा। मैरिट सूची मैट्रिक में अंकों के प्रतिशत (न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ) + जिस ट्रेड में अप्रेंटिसशिप की जानी है उसमें आईटीआई अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

यूं करें आवेदन

- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटrrccr.comपर जाएं।
- होम पेज पर अपरेंटिस पोस्ट पर क्लिक करें।
- एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।
- फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
- फ्यूचर रेफरेंस के लिए एक प्रिंटआउट लें।