रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने सेंट्रल रेलवे मुंबई में अप्रेंटिस के 2418 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त से जारी है। आवेदन करने की लास्ट डेट 11 सितंबर तय की गई है।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाउम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं की डिग्री अनिवार्य है। इसमें उनके न्यूनतम मार्क्स 50 प्रतिशत से कम नहीं होने चाहिए। इंजीनियरिंग ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर आवेदन नहीं कर सकते हैं। न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल है। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 12 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कउम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा, जो 100 रुपए प्रति कैंडिडेट तय किया गया है। आरक्षित वर्ग SC, ST, PWD और महिला आवेदकों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
ऐसे होगा चयनचयन प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट लिस्ट पर आधारित होगी, जिसमें 10वीं के सभी विषयों के अंक और ITI के सभी सेमेस्टर के औसत अंक को साधारण औसत से जोड़ा जाएगा। यदि दो उम्मीदवारों के अंक समान होते हैं, तो उम्र और मैट्रिक पास करने की तारीख को प्राथमिकता दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा।
ऐसे करें आवेदन- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटrrccr.comपर जाएं।
- होमपेज पर जाने के बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें।
- फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करें।
- मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट को सही साइड में अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद फॉर्म को चेक करने के बाद उसे सबमिट कर दें।
- लास्ट में फॉर्म का प्रिंटआउट भविष्य के लिए निकाल लें।