रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से टेक्नीशियन के 14298 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार (2 अक्टूबर) से फिर से शुरू कर दी जाएगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से भर्ती में शामिल होने के लिएrrbapply.gov.inपर आवेदन पत्र भर सकेंगे। एप्लीकेशन प्रॉसेस दोबारा से 15 दिनों के लिए ओपन की जा रही है। इस हिसाब से लास्ट डेट 16 अक्टूबर निर्धारित की गई है। पहले इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 मार्च से शुरू होकर 8 अप्रैल तक चली थी और तब 9144 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। बाद में भर्ती बोर्ड ने पदों की संख्या में 5154 की बढ़ोतरी कर दी थी।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाअभ्यर्थी का पदानुसार मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10वीं के साथ आईटीआई/संबंधित क्षेत्र में बीएससी/बीई/बीटेक/3 वर्षीय पॉलिटेक्निक डिप्लोमा आदि पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु पदानुसार 33/36 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 के अनुसार की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कइस भर्ती में आवेदन करने के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को 500 रुपए जमा करना होगा। इसमें से 400 रुपए सीबीटी टेस्ट के बाद लौटा दिए जाएंगे। एससी, एसटी, पीएच एवं महिला उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए की राशि तय की गई है। यह फीस सीबीटी टेस्ट में बैठने के बाद वापस कर दी जाएगी।
ऐसे होगा चयन और ये है वेतनउम्मीदवारों का चयन सीबीटी एग्जाम, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर होगा। जहां तक वेतन की बात है तो वह पद के अनुसार 19900-92300 रुपए प्रति माह मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटrrbapply.gov.inपर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना है।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क ऑनलाइन जमा करके आवेदन पत्र सबमिट कर दें।