RPSC : जूनियर केमिस्ट के 13 पदों के लिए इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, देखें…

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने जूनियर केमिस्ट भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 8 मई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 13 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। सामान्य (यूआर) के लिए 06, ईडब्ल्यूएस के लिए 01, अनुसूचित जाति के लिए 02, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 03, अति पिछड़े वर्ग के लिए 01 पद है।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से केमिस्ट्री विषय में एम.एससी डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा राजस्थान की संस्कृति और रीति-रिवाजों का ज्ञान भी आवश्यक है। जो अभ्यर्थी अभी एम.एससी अंतिम वर्ष में हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन उन्हें RPSC इंटरव्यू से पहले डिग्री पूरा होने का प्रमाण देना होगा। कैंडिडेट्स की कम से कम उम्र 21 साल तय की गई है जबकि आवेदकों की अधिकतम उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। रिजर्व्ड कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

ये है आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपए का भुगतान करना होगा। ओबीसी/बीसी, एससी/एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए यह राशि 400 रुपए तय की गई है।

ऐसे होगा चयन

चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। लिखित परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा सकती है। परीक्षा में MCQ पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले RPSC की आधिकारिक वेबसाइटrpsc.rajasthan.gov.inपर जाएं।
- फिर Recruitment सेक्शन में जाकर Junior Chemist Vacancy 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- अब Apply Now बटन पर क्लिक करके अपनी सभी जरूरी जानकारी भरें।
- इसके बाद उम्मीदवार स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड करें।
- फिर कैंडिडेट्स आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
- इसके बाद आगे के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।