RPSC : उम्मीदवारों के पास है AAE के 281 पदों के लिए जोर लगाने का मौका, जानें भर्ती का विवरण

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर (AAE) के पदों पर भर्ती की घोषणा की है। आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू होगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 26 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से फॉर्म भरना होगा।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती के तहत कुल 281 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षण के अनुसार पद आरक्षित किए गए हैं। सामान्य वर्ग के लिए 101, ओबीसी वर्ग के लिए 59, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 28, एमबीसी के लिए 14, अनुसूचित जाति के लिए 45 और अनुसूचित जनजाति के लिए 34 पद निर्धारित किए गए हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में डिग्री हो। इसके साथ ही हिंदी भाषा देवनागरी लिपि में लिखने की क्षमता और राजस्थान की संस्कृति का सामान्य ज्ञान होना भी जरूरी है। उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2026 को कम से कम 20 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी (सीएल) उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपए का भुगतान करना होगा। ओबीसी (एनसीएल)/ ईडब्ल्यूएस और एससी/एसटी/दिव्यांग के लिए यह राशि 400 रुपए तय की गई है।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन सबसे पहले लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। सभी चरणों में सफल होने के बाद ही अंतिम चयन किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट परhttps://rpsc.rajasthan.gov.in/जाएं।
- होम पेज पर “ऑनलाइन आवेदन करें” टैब पर क्लिक करें।
- लॉग इन करने के बाद भर्ती अनुभाग का चयन कर भर्ती पोर्टल पर जाएं और आरपीएससी सहायक कृषि अभियंता भर्ती 2025 का चयन करें।
- मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म सबमिट करें। भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेना ना भूलें।