राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। आवेदन प्रक्रिया आज मंगलवार (31 दिसंबर) से शुरू हो गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 29 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 329 पद भरे जाएंगे। यह भर्तियां ब्रॉड स्पेशलिटीज और सुपर स्पेशलिटीज के तहत होंगी। राज्य के विभिन्न कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों में इन पदों पर उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा।
ये है पोस्ट डिटेलब्रांड स्पेशलिटी और सुपर स्पेशलिटी के 33 विषयों के लिए 329 पदों पर भर्ती की जाएगी। ब्रांड स्पेशलिटी में मनोरोग के 3, शिशु औषध के 27, जिरियाट्रिक्स मेडिसिन के 2, रेस्पिरेटरी मेडिसिन/टीबी एंड चेस्ट के 1, जनरल सर्जरी के 36, अस्थि रोग के 18, स्त्री एवं प्रसूति रोग के 15, फिजिकल मेडिसिन एवं रिहैबिलिटेशन (पीएमआर) के 6, नेत्र/आप्थाल्मालॉजी के 6, रेडिएशन एंड ऑन्कोलॉजी/रेडियोथैरेपी के 6, ऑटो-राइनो-लाइरिंगोलोजी-सिर एवं गर्दन, ईएनटी के 5, निश्चेतन के 27, रेडियो डायग्नोसिस के 34, डर्मेटोलॉजी, वेनरोलॉजी और लेप्रोसी/स्किन एंड वीडी के 4, जनरल मेडिसिन के 45 और ट्रोमेटोटोलॉजी एंड सर्जरी का 1 पद है।
इसी तरह सुपर स्पेशलिटी में शिशु शल्य के 4, प्लास्टिक एंड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी के 5, मेडिकल ऑन्कोलॉजी के 9, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के 10, यूरोलॉजी के 6, कार्डियोलॉजी के 3, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी के 7, सर्जिकल गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी के 11, न्यूरोलॉजी के 9, नेफ्रोलॉजी के 8, न्यूरो सर्जरी के 13, नियोनाटोलॉजी के 3, क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी एंड रूमेटोलॉजी का 1, पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी का 1, वायरोलॉजी का 1 और पीडियाट्रिक कार्डियो थोरेसिक एंड वस्कुलर सर्जरी का 1 पद है।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाउम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में एमडी/एमएस या समकक्ष पीजी डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही 1 जनवरी 2026 तक आवेदक की आयु न्यूनतम 21 साल होनी चाहिए जबकि अधिकतम आयु सीमा 42 साल तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कआवेदन के लिए सामान्य/अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपए का शुल्क देना होगा। एससी/एसटी/ओबीसी और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए निर्धारित किया गया है। यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले RPSC की आधिकारिक वेबसाइटrpsc.rajasthan.gov.inपर जाएं।
- 'Assistant Professor Recruitment 2024' लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई जानकारी भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
- आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें।