RPSC : असिस्टेंट प्रोफेसर के 200 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकली है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने यह नियुक्तियां विभिन्न विषयों के लिए निकाली हैं। आवेदन की प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू होगी। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि के बाद आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 21 फरवरी है।

ये है पोस्ट डिटेल

यह भर्ती अभियान 200 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।

हिंदी : 37
अंग्रेजी : 27
राजनीति विज्ञान : 05
इतिहास : 03
सामान्य संस्कृत : 38
साहित्य : 41
व्याकरण : 36
धर्मशास्त्र : 03
ज्योतिष गणित : 02
यजुर्वेद : 02
ज्योतिष फलित : 01
ऋग्वेद : 01
सामान्य दर्शन : 01
भाषा विज्ञान : 02
योग विज्ञान : 01

ये है आयु सीमा

इन पदों पर आवेदकों की आयु 1 जनवरी 2025 को 21 वर्ष होनी चाहिए और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन के समय सामान्य/अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपए का भुगतान करना होगा।

ऐसे होगा चयन

आवेदकों को लिखित परीक्षा के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में उचित समय पर सूचित कर दिया जाएगा। एग्जाम या भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेसबाइट पर विजिट करना होगा।