रेल इंडिया तकनीकी और आर्थिक सेवा (RITES) की ओर से सीनियर टेक्नीशियन असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती अभियान के तहत सिविल, इलेक्ट्रिकल, एसएंडटी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के तहत कुल 600 रिक्त पदों को भरा जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया 14 अक्टूबर से जारी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://www.rites.com/पर जाकर 12 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाभारत में किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/बोर्ड/संस्थान से संबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता हासिल कर चुके उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है।
ये है आवेदन शुल्कजनरल/OBC उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपए का भुगतान करना होगा। EWS/SC/ST/दिव्यांग वर्ग के लिए यह राशि 100 रुपए तय की गई है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतनउम्मीदवारों का सलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफेकिशन होगा। अंत में मेडिकल टेस्ट होगा। इन सभी चरणों से गुजरने के बाद नौकरी मिलेगी। चयनित उम्मीदवारों को 29735 रुपए प्रति माह सैलरी दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.rites.com/पर जाएं।
- होम पेज पर RITES Senior Technical Assistant Vacancy 2025 पर जाएं।
- ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें।
- मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- एप्लीकेशन फीस भरें और फॉर्म को सबमिट कर प्रिंट आउट लेना ना भूलें।