राजस्थान : कॉन्स्टेबल के 9617 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके माध्यम से कॉन्स्टेबल के 9617 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू की जाएगी। उम्मीदवार 17 मई तकpolice.rajasthan.gov.inपरऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।

ये है शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का भारत का नागरिक होना चाहिए। उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सैकंडरी (12वीं) या इसके समकक्ष उत्तीर्ण किया हो। कॉन्स्टेबल ड्राइवर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस (LMV/HMV) होना चाहिए।

ये है आयु सीमा

सामान्य वर्ग में अभ्यर्थी का जन्म 1 जनवरी 2008 के बाद नहीं हुआ हो। पुरुष अभ्यर्थियों का जन्म 2 जनवरी 2002 से पहले और महिला अभ्यर्थियों का जन्म 2 जनवरी 1997 से पहले नहीं हुआ हो। ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/बीसी/एमबीसी कैंडिडेट का जन्म 1 जनवरी 2008 के बाद नहीं हुआ हो। पुरुष अभ्यर्थियों का जन्म 2 जनवरी 1997 से पहले और महिला अभ्यर्थियों का जन्म 2 जनवरी 1992 से पहले नहीं हुआ हो। राज्य सरकार के कर्मचारियों/मृत पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के आश्रित अभ्यर्थी का जन्म 1 जनवरी 2008 के बाद नहीं हुआ हो। पुरुष अभ्यर्थियों का जन्म 2 जनवरी 1999 से पहले और महिला अभ्यर्थियों का जन्म 2 जनवरी 1994 से पहले नहीं हुआ हो। भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थी का जन्म 1 जनवरी 2008 के बाद नहीं हुआ हो। पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों का जन्म 2 जनवरी 1983 से पहले नहीं हुआ हो।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य/क्रीमीलेयर के पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/राजस्थान राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों को आवेदन फीस के रूप में 600 रुपए का भुगतान करना होगा। राजस्थान राज्य के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/टीएसपी/सहरिया वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 400 रुपए तय किया गया है।

ये है एग्जाम पैटर्न और ऐसे होगा चयन

लिखित परीक्षा ओएमआर बेस्ड होगी। प्रश्न पत्र 150 अंकों का होगा। इसमें 150 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे। हर प्रश्न का सही उत्तर देने पर 1 अंक दिया जाएगा। गलत उत्तर देने पर 25% अंक काटा जाएगा। लिखित परीक्षा के साथ फिजिकल टेस्ट, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट में खरा उतरने पर चयन होगा।

ऐसे करें आवेदन

- ऑफिशियल वेबसाइटpolice.rajasthan.gov.inपर जाएं।
- Recruitment सेक्शन में जाकर “Constable Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- जरूरी डिटेल्स भरकर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।