राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। राजस्थान पुलिस के जयपुर स्थित महानिदेशक कार्यालय की ओर से राज्य पुलिस के विभिन्न जिला/यूनिट में कॉन्स्टेबल (सामान्य/चालक/बैंड/घुड़सवार/श्वानदल/पुलिस दूरसंचार) के 3500 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। कार्यालय द्वारा गुरुवार (3 अगस्त) को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न जिलों/यूनिट्स के लिए विज्ञापित कुल 3578 पोस्ट पर भर्ती के लिए 7 से 27 अगस्त तक आवेदन किए जा सकेंगे। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर एप्लाई कर सकेंगे।
उम्मीदवार के पास ये योग्यता जरूरीराजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 अधिसूचना के मुताबिक आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सैकंडरी (12वीं की परीक्षा) या कोई अन्य समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। हालांकि पुलिस दूरसंचार यूनिट में कॉन्स्टेबल के लिए 12वीं में फिजिक्स और मैथमेटिक्स या कंप्यूटर साइंस विषय होने जरूरी हैं। साथ ही अभ्यर्थियों का जन्म 1 जनवरी 2006 के बाद और 2 जनवरी 2000 से पहले (महिलाओं के लिए 2 जनवरी 1995 से पहले) नहीं हुआ होना चाहिए। राजस्थान के मूल निवासी आरक्षित वर्गों (रिजर्व कैटेगरी) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमानुसार छूट मिलेगी। इनके अतिरिक्त उम्मीदवारों को शारीरिक मापदंड भी पूरे करने होंगे।
2 से ज्यादा संतान और दहेज लेने वाले होंगे अयोग्य घोषितराजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के लिए शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा और शारीरिक मापदंडों के साथ-साथ विज्ञापित कुछ विशेष शर्तों को भी पूरा करना आवश्यक है। इसमें आवेदक (पुरुष या महिला) की दो से ज्यादा संतान नहीं होनी चाहिए। साथ ही वे उम्मीदवार अयोग्य माने जाएंगे जिन्होंने विवाह के समय दहेज लिया होगा। अधिसूचना के अनुसार ‘दहेज’ शब्द का अर्थ दहेज प्रतिबंध एक्ट, 1961 के अनुसार निर्धारित होगा। भर्ती संबंधी अन्य जानकारी के लिए राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 अधिसूचना देखें।
ऐसे होगा चयनउम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) से किया जाएगा। लिखित परीक्षा के बाद पांच गुणा अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। दक्षता परीक्षा में कांस्टेबल पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में पांच किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी। महिला उम्मीदवारों को 35 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी।
ये है आवेदन शुल्क- सामान्य/राजस्थान के क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग - 500 रुपए
- आर्थिक पिछड़ा वर्ग, राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर के ओबीसी, एमबीसी, एससी, एसटी, सहरिया, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग के ऐसे आवेदक जिनके परिवार की आय सालाना 2.50 लाख रुपए से कम है (केवल राजस्थान के मूल निवासी) - 450 रुपए