राजस्थान में निकली 50 हजार पदों पर भर्ती, 12वीं पास भर सकते हैं फॉर्म, आवेदन शुरू

ऐसे युवा जो सरकारी भर्ती की तलाश कर रहे हैं उन्हें एक सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। शांति एवं अहिंसा विभाग, राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश में 50 हजार पदों पर भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती महात्मा गांधी सेवा प्रेरक के पदों पर निकाली गई है। इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आज बुधवार (16 अगस्त) से आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 29 अगस्त निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी आवेदन SSO पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं। भर्ती में शामिल होने से पहले आवेदक योग्यता एवं मापदंड की जानकारी जरूर हासिल कर लें।

जानें क्या है पात्रता एवं मापदंड

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार ने न्यूनतम 12वीं क्लास या इसके समकक्ष पास किया हो। महात्मा गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले प्रमाण पत्र धारक, स्काउट गाउड, NCC/NYK सर्टिफिकेट होल्डर, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, पूर्व बजट घोषणा में चयनित गांधी सेवा प्रेरक व महिला SHG को प्राथमिकता दी जाएगी। एप्लाई करते समय कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम 50 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

यहां पर कर सकेंगे आवेदन

अभ्यर्थी आवेदन पत्र एसएसओ पोर्टलsso.rajasthan.gov.inसे लॉग इन करने के बाद सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। एप्लीकेंट आवेदन अपनी ग्राम पंचायत/राजस्व ग्राम या शहरी वार्ड के लिए ही कर सकेंगे। अभ्यर्थी एक से ज्यादा जगह पर आवेदन नहीं करें, ऐसे आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जाएंगे।

ये है चयन प्रक्रिया और वेतन

इस भर्ती में चयन साक्षात्कार समिति के माध्यम से किया जाएगा। जिन कैंडिडेट्स का चयन महात्मा गांधी सेवा प्रेरक के पदों के लिए किया जाएगा उन्हें प्रति माह 4500 रुपए वेतन के रूप में दिए जाएंगे। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार शांति एवं अहिंसा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइटpeaceandnonviolence.rajasthan.gov.inपर जा सकते हैं।