राजस्थान हाईकोर्ट : इन 58 पदों पर होगी भर्ती, उम्मीदवारों के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान हाईकोर्ट (RHC) की ओर से वाहन चालक (Chauffeur) के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। भर्ती के लिए पात्रता पूरी करने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन प्रॉसेस 18 जून से शुरू हो गई है जो 7 जुलाई तक जारी रहेगी। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइटhcraj.nic.inपर जाकर फॉर्म भर दें।

ये है पोस्ट डिटेल

कुल 58 पदों पर भर्ती की जाएगी।

राजस्थान उच्च न्यायालय (चालक) - 25
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (RSLSA) - 2
जिला न्यायालय (Non-TSP Area) - 25
जिला न्यायालय (TSP Area) - 1
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण – DLSA (Non-TSP Area) - 2
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण – DLSA (TSP Area) - 3

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

अभ्यर्थी ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य बोर्ड से सीनियर सैकंडरी (12th) उत्तीर्ण किया हो। अभ्यर्थी के पास हल्के वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। वाहन चलाने का 3 वर्ष का अनुभव हो। 1 जनवरी 2026 को ध्यान में रखकर न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 40 साल है। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी गई है।

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती में शामिल होने के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर), अति पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर) एवं अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 750 रुपए का भुगतान करना होगा। राजस्थान राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर), अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर), ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए यह राशि 600 और राजस्थान के एससी/एसटी एवं भूतपूर्व सैनिकों के लिए 450 रुपए तय की गई है।

ऐसे करें एप्लाई

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhcraj.nic.inपर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर रिक्रूटमेंट में जाकर Online Application Portal पर क्लिक करें।
- अब अभ्यर्थी रजिस्टर नाउ पर क्लिक करके पहले मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अन्य डिटेल भरकर फॉर्म पूरा करें।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट करके प्रिंटआउट निकालकर रख लें।