राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य की जिला अदालतों, न्यायिक अकादमी और विधिक सेवा प्राधिकरणों में कुल 5728 पदों पर भर्ती की जाएगी। चतुर्थ श्रेणी (ग्रुप डी) कर्मचारियों के 5670 पदों और ड्राइवर के 58 पदों पर सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 जून दोपहर 1 बजे शुरू होगी। लास्ट डेट 26 जुलाई तय की गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://hcraj.nic.in/पर आवेदन कर सकते हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाग्रुप डी (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं, ड्राइवर के लिए 12वीं पास होने के साथ वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है। उम्मीदवार अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार संबंधित पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयु 1 जनवरी 2026 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस श्रेणी के पुरुष तथा सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी की महिला उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट मिलेगी। एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कसामान्य वर्ग, क्रीमीलेयर ओबीसी और राजस्थान के बाहर के आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपए का भुगतान करना होगा। नॉन-क्रीमीलेयर ओबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के राजस्थान निवासी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए है। राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों और भूतपूर्व सैनिकों को केवल 450 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
ऐसे होगा चयनउम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। ग्रुप डी (चतुर्थ श्रेणी) पदों के लिए लिखित परीक्षा 85 अंक की होगी और इसके बाद 15 अंक का इंटरव्यू लिया जाएगा। कुल अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। ड्राइवर पदों के लिए लिखित परीक्षा 90 अंक की होगी, जबकि 10 अंक का इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। चयन की अंतिम सूची लिखित और इंटरव्यू के संयुक्त अंकों पर आधारित होगी।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटhcraj.nic.inपर जाएं।
- “Recruitment” सेक्शन में जाकर ‘Peon Recruitment 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
- मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें।
- भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।