राजस्थान हाईकोर्ट : जिला न्यायाधीश के 95 पदों के लिए अधिसूचना जारी, लाख पार है वेतन

राजस्थान उच्च न्यायालय ने जिला न्यायाधीश परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए 9 अगस्त (शाम 5 बजे तक) तक का समय है। उम्मीदवार तय समयसीमा के भीतर इस भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। शुल्क भुगतान की लास्ट डेट 10 अगस्त है। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य जिला न्यायाधीश के कुल 95 पदों को भरना है। परीक्षा की तिथि की घोषणा समय आने पर हाई कोर्ट की वेबसाइट पर की जाएगी। परीक्षा जोधपुर और जयपुर में होगी। आवेदनों की अधिक संख्या होने पर परीक्षा राजस्थान के अन्य जिलों में आयोजित की जा सकती है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवार के पास भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय से विधि स्नातक (व्यावसायिक) की डिग्री होनी चाहिए और अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के तहत मान्यता प्राप्त होनी चाहिए। 9 अगस्त 2024 को कम से कम 7 वर्षों की अवधि के लिए अधिवक्ता होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2025 तक 35 वर्ष होनी चाहिए तथा 45 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपए, राजस्थान के ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 1250 रुपए तथा राजस्थान के एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है।

मिलेगा इतना वेतन

यदि उम्मीदवार का डिस्ट्रिक्ट जज पद पर सलेक्शन हो जाता है, तो उसे हर महीने 1,44,840 रुपए से लेकर 1,94,660 रुपए तक की सैलरी मिलेगी।

ऐसे करें आवेदन


- आधिकारिक वेबसाइटhcraj.nic.inपर जाएं।
- होमपेज पर 'रिक्रूटमेंट' टैब में 'रिक्रूटमेंट' विकल्प पर क्लिक करें।
- अब 'जिला न्यायाधीश संवर्ग - 2024' पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन आवेदन पोर्टल लिंक पर जाएं।
- अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और आगे बढ़ने के लिए खुद को पंजीकृत करें।
- फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।