राजस्थान हाई कोर्ट : इन पदों के लिए जारी हुई अधिसूचना, उम्मीदवार इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर (HCRAJ) ने जूनियर पर्सनल असिस्टेंट (JPA)-हिंदी के लिए भर्ती निकाली है। राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के 30 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 18 जनवरी को जारी की जा चुकी है। इन रिक्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 9 फरवरी से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइटhcraj.nic.inपर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 9 मार्च तक है। आवेदन शुल्क भुगतान करने की लास्ट डेट 10 मार्च तक है।

ये है आयु सीमा

राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर में जूनियर पर्सनल असिस्टेंट हिंदी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले सामान्य और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 750 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवारों को 450 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करें। ऑफलाइन भुगतान ई चालान शुल्क मोड के माध्यम से कर सकते हैं।

मिलेगा इतना वेतन

चयनित अभ्यर्थी नियमानुसार दो वर्ष की अवधि तक 23700 रुपए प्रति माह पारिश्रमिक पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रूप में रहेंगे। परिवीक्षाकाल (प्रोबेशन पीरियड) सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर उन्हें नियमानुसार पे-मैट्रिक्स लेवल संख्या L-10 के अनुसार पे-स्केल 33800-1,06,700 रुपए संदेय होगा।

ऐसे करें एप्लाई

- कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटhcraj.nic.inपर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर Latest updates के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद Rajasthan HC Junior Assistant Vacancy 2024 के लिंक पर जाना होगा।
- अगले पेज पर Apply online के लिंक पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
- आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।