राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर की ओर से जूनियर पर्सनल असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 फरवरी से जारी है। इस वेकेंसी के माध्यम से कुल 30 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें सामान्य के लिए 13, OBC के लिए 6, ST के लिए 3, SC के लिए 4, EWS के लिए 3 एवं MBC के लिए 1 पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 9 मार्च तक का समय दिया गया है। अभ्यर्थी 10 मार्च तक फीस जमा कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर एप्लाई करना होगा। अंतिम तिथि के बाद कोई आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमापदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट पास होना आवश्यक है। उसे कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी। ज्यादा डिटेल के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ये है आवेदन शुल्कजारी सूचना के अनुसार इस वेकेंसी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग, ओबीसी, ईबीसी या अन्य राज्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए है। वहीं, राज्य के ओबीसी, ईबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लोगों को 600 रुपए का शुल्क देना होगा। एससी/एसटी श्रेणी के लोगों को 450 रुपए का भुगतान करना होगा।
मिलेगी इतनी सैलरीचयनित उम्मीदवारों को शुरुआत के दो साल प्रोबेशन पीरियड पर रखा जाएगा। प्रोबेशन अवधि में 23 हजार 700 रुपए का वेतन मिलेगा। प्रोबेशन पीरियड समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल 10 के तहत 33 हजार 800 रुपए, 1 लाख 06 हजार 700 रुपए की सैलरी प्रति माह मिलेगी।
ऐसे करें आवेदनसबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटhcraj.nic.inपर जाएं। अब होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें। इसके बाद जूनियर पर्सनल असिस्टेंट (हिंदी), 2024 पर क्लिक करें। अब स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा। आवेदन प्रपत्र भरें। सभी आवश्यक विवरण अपलोड करें। भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें।