भारतीय रेलवे में नौकरी (Railway Jobs) करने का आपका सपना अब पूरा होने वाला है। रेलवे समय-समय पर नौकरियों के लिए आवेदन मांगता रहता है। ऐसे में दक्षिण पश्चिम रेलवे ने मालगाड़ी मैनेजर के पद पर 147 नौकरियां निकाली हैं। मालगाड़ी मैनेजर के लिए आवेदन 01 अप्रैल, 2022 से शुरू हुआ है और आखिरी तारीख 25 अप्रैल, 2022 है। इच्छुक उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrchubli.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि डॉक्युमेंट वैरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद कंप्यूटर आधारित टेस्ट लिया जाएगा, जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। ऐसे करे अप्लाई...
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrchubli.in पर जाएं। - अब होम पेज पर आपको ऑफिशियल नोटिफिकेशन के पास ऑनलाइन ऐप्लीकेशन का लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करना होगा। - अब एक नया पेज खुलेगा। - मांगी गई सभी जानकारियों को भर दें। -अब सर्टिफिकेट और सिग्नेचर को अपलोड करें। - रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको मोबाइल नंबर और मेल आईडी पर नोटिफिकेशन दिखाई देगा। -आप चाहें तो भविष्य के लिए ऐप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट आउट भी करवा सकते हैं।