पंजाब : प्राथमिक स्कूलों में PTI के 2000 पदों पर की जाएगी भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

पंजाब सरकार ने राज्य के सरकारी प्राथमिक स्कूलों में फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (PTI) की भर्तियां निकाली हैं। यह भर्ती स्कूल शिक्षा निदेशालय (DSE) पंजाब द्वारा की जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 जुलाई से शुरू होगी और यह 22 अगस्त तक जारी रहेगी।उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइटssapunjab.orgपर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षण की तिथियां जल्द ही घोषित की जाएंगी।

ये है पोस्ट डिटेल

कुल 2000 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से 650 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं और विभिन्न श्रेणियों में आरक्षण नीति के तहत सीटों का वितरण किया गया है। सामान्य वर्ग के लिए 780, अनुसूचित जाति के लिए कुल 400 (दो श्रेणियों में), पिछड़ा वर्ग के लिए 200, भूतपूर्व सैनिकों के लिए 260, खेल कोटे के लिए 60, दिव्यांगजन के लिए 80 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 200 और स्वतंत्रता सेनानी श्रेणी के लिए 20 पद हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उनके पास दो साल का फिजिकल एजुकेशन डिप्लोमा या सर्टिफिकेट (जैसे D.P.Ed या C.P.Ed) होना अनिवार्य है। इस बार अंतिम वर्ष में पढ़ रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते वे अंतिम परीक्षा से पहले कोर्स पूरा कर लें। इसके अलावा पंजाबी भाषा में मैट्रिक स्तर पर उत्तीर्ण होना भी आवश्यक है। आयु सीमा की बात करें तो 1 जनवरी 2025 को उम्मीदवार की उम्र 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों जैसे एससी, बीसी, दिव्यांग, विधवा या तलाकशुदा महिलाएं और भूतपूर्व सैनिकों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवदेन शुल्क के रूप में 2000 रुपए का भुगतान करना होगा। एसीसी/एसटी के लिए यह राशि 1000 रुपए तय की गई है। अभ्यर्थियों को फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान के माध्यम से करना होगा।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के बाद उम्मीदवारों को चिकित्सीय परीक्षा से गुजरना होगा, जिसके आधार पर सलेक्शन किया जाएगा। चयनितों को तीन साल की प्रोबेशन अवधि में 29200 रुपए की मासिक सैलरी दी जाएगी। प्रोबेशन पूरा होने के बाद उन्हें सातवें वेतन आयोग के अनुसार सभी भत्तों के साथ नियमित वेतनमान मिलेगा।


ऐसे करें आवेदन

- ऑफिशियल वेबसाइट ssapunjab.org पर जाएं।
- मैन्यू पर “करिअर” विकल्प चुनें।
- ऑनलाइन एप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
- रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें।
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस जमा करें।
- फॉर्म सबमिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।