PSSSB में इन 70 पदों के लिए उम्मीदवार लगाएंगे जोर, आवेदन से जुड़ी हर जानकारी देखें यहां

पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) की ओर से सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर और स्टेनोटाइपिस्ट पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर एप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस भी शुरू हो चुका है। जो भी उम्मीदवार इस वेकेंसी के लिए योग्य हैं वे PSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट https://sssb.punjab.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर है। फीस जमा करने के लिए कैंडिडेट्स को 27 सितंबर तक का समय दिया जाएगा। अभ्यर्थी इस बात को न भूलें कि लास्ट डेट निकलने के बाद उन्हें दूसरा मौका नहीं मिलेगा इसलिए समय रहते आवेदन कर दें।

इन 70 पदों पर होंगी नियुक्तियां

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 70 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें से 67 पोस्ट स्टेनोटाइपिस्ट के लिए हैं। साथ ही 2 पद सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर और 1 पद जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के लिए है।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है। इसके अलावा कंप्यूटर की अच्छी जानकारी और इस पर काम करने का अनुभव भी होना चाहिए। कैंडिडेट ने मैट्रिक तक पंजाबी पढ़ी हो, ये भी जरूरी है। आयु सीमा 18 से 37 साल तय की गई है। अन्य जानकारी वेबसाइट से पता कर सकते हैं।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य और अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/बीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के 250 रुपए का शुल्क तय किया गया है। पूर्व सैनिकों और आश्रितों को 200 रुपए की फीस भरनी होगी।

यूं होगा चयन

इन पद पर सलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा। पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी। फिर स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटsssb.punjab.gov.inपर जाना होगा।
- इसके बाद होमपेज पर 'एप्लिकेशन' टैब पर क्लिक करें।
- अब आवेदन पत्र भरें।
- अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- अब शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
- अंत में फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ (Future Reference) के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।