पंजाब पॉवर कॉर्पोरेशन में इन 544 पदों के लिए इस दिन से शुरू होगा एप्लीकेशन प्रोसेस, नोटिफिकेशन जारी

पंजाब पॉवर कॉर्पोरेशन की ओर से जूनियर इंजीनियर (JE) के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती की घोषणा की गई है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को तय कर दिया गया है, जिसके अनुसार एप्लीकेशन प्रोसेस 9 फरवरी से शुरू हो जाएगा। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आवेदन शुरू होते ही विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट pspcl.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट 1 मार्च है। उम्मीदवारों को बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से पंजाब पॉवर कॉर्पोरेशन, जूनियर इंजीनियर के कुल 544 रिक्त पदों (PSPCL recruitment 2024) पर नियुक्तियां करेगा।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

जूनियर इंजीनियर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बीटेक या 60 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 37 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी डिटेल इंफोर्मेशन के लिए एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 944 रुपए शुल्क देना होगा। एससी, पीडब्ल्यूबीडी के लिए शुल्क 590 रुपए है।

मिलेगा इतना वेतन

सलेक्ट होने पर कैंडिडटे्स को महीने के 10900 रुपए से लेकर 34800 रुपए तक सैलरी हर महीने मिलेगी। अन्य डिटेल और अपडेट के लिए समय-समय पर वेबसाइट देखते रहें।

ऐसे करें आवेदन

- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटpspcl.inपर जाना होगा।
- इसके बाद भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- अब पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा और उसके बाद अन्य जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
- अब उम्मीदवार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
- फिर पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर फ्यूचर रेफरेंस के लिए सुरक्षित रख लें।