पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की ओर से 1000 से ज्यादा स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार ऑफिसर-क्रेडिट, मैनेजर-फॉरेक्स, मैनेजर-साइबर सिक्योरिटी और सीनियर मैनेजर-साइबर सिक्योरिटी के कुल 1025 पदों (PNB SO recruitment 2024) पर भर्ती की जानी है। इनमें सबसे अधिक 1000 वेकेंसी ऑफिसर-क्रेडिट की है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pnbindia.in/के करिअर सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से संबंधित एप्लीकेशन पेज पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू होगी। उम्मीदवार निर्धारित लास्ट डेट 25 फरवरी तक एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। हालांकि आवेदन से पहले उम्मीदवार अधिसूचना में दिए गए विवरण को ध्यान से पढ़ लें।
ये है आवेदन शुल्कपंजाब नेशनल बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क 1180 रुपए का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 59 रुपए ही है। भुगतान डेबिट कार्ड (रुपे/वीजा/मास्टर कार्ड), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट या यूपीआई का उपयोग करके स्क्रीन पर मांगी गई जानकारी प्रदान करके किया जा सकता है।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाऑफिसर क्रेडिट पदों के लिए उम्मीदवारों को सीए या सीएमए या सीएफए या फुल टाइम एमबीए कम के कम 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही आयु 1 जनवरी 2024 को 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
मिलेगा इतना वेतनपंजाब नेशनल बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद के लिए चुने जाने पर उम्मीदवारों को 36 हजार से लेकर 78 हजार रुपए प्रति माह तक वेतन मिलेगा।
ऐसे होगा चयनपंजाब नेशनल बैंक में जॉब करने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू राउंड पास करने होंगे। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें 100 सवाल पूछे जाएंगे। अवधि 2 घंटे रहेगी। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को 50 अंकों का इंटरव्यू राउंड पास करना होगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.pnbindia.in/पर जाएं।
- Recruitment/Careers सेक्शन पर क्लिक करें।
- अब RECRUITMENT FOR 1025 POSTS OF SPECIALIST OFFICERS UNDER HRP 2024-25 पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलेगा।
- इस पेज पर रजिस्ट्रेशन करके एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
- मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फॉर्म सबमिट करके डाउनलोड करें।
- इसका एक प्रिंटआउट निकालकर रखें।