PLW : इन 250 पदों पर की जाएंगी नियुक्तियां, शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, उम्मीदवार इन पर दें ध्यान

पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स (PLW) ने रेलवे में अप्रेंटिस के 250 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट plw.indianrailways.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए विभाग ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके मुताबिक पोर्टल पर एप्लाई प्रोसेस 7 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। उम्मीदवार 6 नवंबर तक आवेदन कर पाएंगे।

ये है पोस्ट डिटेल

इलेक्ट्रिीशियन : 130 पद
मैकेनिक (डीजल) : 30 पद
मशीनिस्ट : 20 पद
फिटर : 40 पद
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक) : 30 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गई है। उम्मीदवार को 8वीं से लेकर 12वीं तक उत्तीर्ण होना जरूरी है। उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 24 साल तय की गई है। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

जनरल/ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए का आवेदन शुल्क रखा गया है। एससी/एसटी, पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों को कोई भी शुल्क का भुगतान नहीं करना है।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना स्टाइपेंड

उम्मीदवारों का चयन मेरिट बेसिस पर होगा। चयन होने के बाद उसे पद के अनुसार 7000 से 8050 रुपए प्रति माह तक स्टाइपेंड मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटplw.indianrailways.gov.inपर जाएं।
- फिर ऑनलाइन एप्लाई के विकल्प पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।
- अंत में भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।