PGCIL : कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशनल के 25 पदों के लिए निकली भर्ती, इस दिन तक कर दें आवेदन

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशनल के 25 पदों पर भर्ती निकाली है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से पीजीसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट powergrid.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। फॉर्म भरने एवं फीस जमा करने की लास्ट डेट 16 जनवरी तय की गई है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

अभ्यर्थी का भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) का एसोसिएट सदस्य होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 29 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना आवेदन की लास्ट डेट को ध्यान में रखते हुए 16 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन के साथ उम्मीदवारों को 400 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, एक्स सर्विसमैन इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों को योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट करके इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू में क्वालीफाई करने के लिए UR/EWS वर्ग को न्यूनतम 40 फीसदी मार्क्स और OBC(NCL)/SC/ST/PwBD वर्ग को न्यूनतम 30 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त करने होंगे।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटpowergrid.inपर जाएं।
- अब करिअर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर Click here to register/login and apply लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर फॉर्म पूरा कर लें।
- अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें।
- इसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।