PGCIL में 425 पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू, जानें कब तक भर सकते हैं फॉर्म

महारत्न कंपनियों में से एक पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने हाल ही में इलेक्ट्रिकल, सिविल और इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड में डिप्लोमा ट्रेनी के 425 पदों पर भर्ती के लिए संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया था। भर्ती में डिप्लोमा ट्रेनी इलेक्ट्रिकल के लिए 344 पद, सिविल के लिए 68 और इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए 13 पद रखे गए हैं।

कंपनी ने आज शुक्रवार (1 सितंबर) को इस भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना जारी कर दी है। PGCIL डिप्लोमा ट्रेनी भर्ती कार्यक्रम के अनुसार विज्ञापित पदों के लिए आज से ही ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। कंपनी ने लास्ट डेट 23 सितंबर निर्धारित की है।

भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक व निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से नोटिफिकेशन PDF डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही संबंधित एप्लीकेशन पेज पर जाकर एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।

ये रखी गई है आवेदन फीस

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 300 रुपए के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। हालांकि एससी, एसटी और भूतपूर्व कर्मचारी वर्गों के उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है, यानि इन उम्मीदवारों को शुल्क में पूरी छूट दी गई है।

आवेदन के लिए ये शर्तें पूरी करना जरूरी

PGCIL डिप्लोमा ट्रेनी भर्ती 2023 के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को रिक्तियों से संबंधित ट्रेड में 3 वर्षीय फुल टाइम डिप्लोमा न्यूनतम 70 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों की आयु 23 सितंबर को 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। ज्यादा जानकारी व अन्य विवरणों के लिए नोटिफिकेशन देखें।

ऐसी है चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, लिखित एग्जाम और मेडिकल टेस्ट के बाद किया जाएगा।

भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटpowergrid.inपर जाएं।
- इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
- इसके बाद फॉर्म भरें और सबमिट करें।
- अब फीस जमा करें और फाइनल सबमिट पर क्लिक करें।
- फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।