
पटना हाईकोर्ट की ओर से ग्रुप सी के पदों पर भर्ती निकाली गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://patnahighcourt.gov.in/पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस वेकेंसी के माध्यम से ग्रुप सी (रेग्यूलर मजदूर) के 171 पदों पर भर्ती की जाएगी। सामान्य वर्ग के लिए 74 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 17 पद, बीसी के लिए 20 पद, ईबीसी के लिए 31 पद, एससी के लिए 27 पद और एसटी के लिए 2 पद शामिल हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 18 मार्च और फीस जमा कराने की लास्ट डेट 20 मार्च है।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाकैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 8वीं पास और अधिकतम 12वीं परीक्षा पास होना जरूरी है। उनकी आयु 18 से 37 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कपटना हाईकोर्ट ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित/बीसी/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपए देने होंगे। वहीं एससी/एसटी/OH उम्मीदवारों को 350 रुपए का भुगतान करना होगा।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतनउम्मीदवारों का चयन रिटन टेस्ट, साइक्लिंग टेस्ट, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू में प्रर्दशन के आधार पर होगा। चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को 14,800 से 40,300 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। इसके अलावा अन्य अलाउंस भी दिए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://patnahighcourt.gov.in/पर जाएं।
- फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
- फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।