हरियाणा के पानीपत जिला न्यायालय में स्टेनोग्राफर ग्रेड III के 9 पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन की प्रक्रिया 12 जुलाई से चल रही है। आवेदन करने की लास्ट डेट 26 जुलाई निर्धारित की गई है। आवेदन फॉर्म पानीपत जिला न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट panipat.dcourts.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन पत्र के लिए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जमा करना आवश्यक है, जिसमें पात्रता, आईडी, बुनियादी विवरण आदि शामिल हैं। यदि आवश्यक हो तो आवेदन शुल्क का भुगतान भी किया जा सकता है।
इस पते पर जमा कराएं फॉर्मअभ्यर्थी इसे पूर्ण जानकारी के साथ भरकर “डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज, ज्यूडिशियल कोर्ट कॉम्प्लेक्स, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, जीटी रोड, पानीपत” के पते पर बाई हैंड या पोस्ट के माध्यम से जमा कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए वे आखिरी तारीख से पहले फॉर्म भर लें।
ये है शैक्षणिक योग्यताकेवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते है, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। यदि कोई ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में हैं, तो वह भी आवेदन कर सकता है, लेकिन इंटरव्यू के दौरान ग्रेजुएशन की डिग्री दिखानी होगी। इसी के साथ कंप्यूटर ऑपरेशन, वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट आदि के बारे में स्पष्ट ज्ञान होना चाहिए। स्टेनोग्राफी के बारे में बेसिक जानकारी जरूरी है।
ये है उम्र सीमास्टेनोग्राफर के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
ऐसे होगा चयनउम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर पर शॉर्टहैंड और ट्रांसक्रिप्शन टेस्ट शामिल हैं। इंग्लिश शॉर्टहैंड की गति 80 शब्द प्रति मिनट और ट्रांसक्रिप्शन 20 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
मिलेगा इतना वेतनस्टेनोग्राफर पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवार को 25500 रुपए प्रति माह शुरुआती वेतन दिया जाएगा।