OSSSC : इस राज्य में भरी जानी है शिक्षकों की 2629 रिक्तियां, आवेदन की तिथियों में हुआ बदलाव

ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC) ने कुछ दिन पहले राज्य में बंपर भर्ती निकाली थी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 से 25 अप्रैल तक चलने वाली थी, जिसे आयोग ने 12 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया था। आयोग ने एक बार फिर आवेदन की तिथियों में बदलाव किया है। अब फॉर्म 1 से 25 जुलाई तक भरे जाएंगे। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइटosssc.gov.inपर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभियान के जरिए राज्य के सरकारी स्कूलों में टीजीटी (आर्ट्स), टीजीटी (साइंस-पीजीएम), टीजीटी (साइंस-सीबीजेड), संस्कृत, हिंदी, फिजिकल एजुकेशन, ट्राइबल लैंग्वेज और सेवक/सेविका पदों सहित विभिन्न विषयों में शिक्षकों के जिला कैडर पदों के लिए कुल 2629 रिक्तियों को भरा जाना है।

ये है शैक्षणिक योग्यता

आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 परसेंट मार्क्स के साथ बैचलर्स की डिग्री ली हो। साथ ही उसके पास बीएड-एमएड की भी डिग्री हो या चार साल के बीए-बीएड की डिग्री हो। फिजिकल एजुकेशन पद के टीचर के लिए कैंडिडेट का बीपीएड, एमपीएड या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है।

ये है आयु सीमा

ओएसएसएससी की इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 1 अप्रैल 2024 तक कम से कम 21 वर्ष और 38 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। एससी, एसटी और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी।

ऐसे होगा चयन

आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा, जिसके साथ दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया भी होगी। दस्तावेज सत्यापन चरण के बाद, आयोग अंतिम सूची तैयार करेगा।

मिलेगी इतनी सैलरी

आवेदन के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है। टीचर पद की सैलरी 35400 रुपए है और फिजिकल एजुकेशन टीचर पद की सैलरी 29200 रुपए प्रति माह है।

ऐसे करें एप्लाई

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटosssc.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर ‘ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक करें।
- ओएसएसएससी टीजीटी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें।
- अब डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद शुल्क (अगर लागू हो) का भुगतान करें।
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें और कंफर्मेंशन पेज डाउनलोड कर लें।