रक्षा मंत्रालय में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री भंडारा (महाराष्ट्र) ने विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिसशिप के पदों के लिए वेकेंसी निकाली है। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट ddpdoo.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। आवेदन की लास्ट डेट 13 जुलाई है।
ये है पोस्ट डिटेल
इस अभियान के माध्यम से कुल 49 पदों पर बहाली की जाने वाली है। इनमें ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 40, टेक्नीशियन अप्रेंटिस के 2 और जनरल स्ट्रीम ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 7 पद हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट होना चाहिए। जिन उम्मीदवारों ने रेगुलर मोड के माध्यम से ग्रेजुएट (इंजीनियरिंग) पूरा किया है, वे केवल अप्रेंटिसशिप के लिए योग्य हैं। टेक्नीशियन अप्रेंटिसशिप के लिए उम्मीदवार के पास राज्य सरकार द्वारा स्थापित राज्य परिषद या तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदान की गई इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा होना चाहिए। आयु सीमा पर नजर डालें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए, जबकि कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है। ऐसे होगा चयन
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ग्रेजुएट, टेक्नीशियन और जनरल स्ट्रीम ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप के लिए चयन प्रक्रिया योग्यता के आधार पर है। उम्मीदवारों का मूल्यांकन मुख्य रूप से उनके फाइनल ईयर की परीक्षा (सभी वर्षों का योग) में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट और पुलिस वेरिफिकेशन होगा।
मिलेगा इतना वेतन
ग्रेजुएट और सामान्य स्ट्रीम ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप के लिए चयन होने पर उम्मीदवार को 9000 रुपए प्रति माह तथा टेक्नीशियन अप्रेंटिसशिप के लिए चुने जाने पर 8000 रुपए प्रति माह मिलेंगे।