
ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन/एडिशनल वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाना होगा। आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू की जाएगी। आवेदन करने की लास्ट डेट 31 जुलाई निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए आवेदन करने वालों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
ये है पोस्ट डिटेलइस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 506 पदों पर वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन/एडिशनल वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन की नियुक्ति की जाएगी। इनमें 37 पद जनरल, 79 पद SEBC, 149 पद एससी और 241 पद एसटी के लिए हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाउम्मीदवारों के पास भारत या विदेश में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज/संस्थान से पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन में ग्रेजुएशन की डिग्री (बीवीएससी और एएच) या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। विदेश के विश्वविद्यालयों से डिग्री रखने वाले उम्मीदवार के मामले में भारतीय पशु चिकित्सा परिषद (वीसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त आवश्यक कनवर्जन सर्टिफिकेट होना चाहिए। ओडिशा पशु चिकित्सा व्यवसायी अधिनियम, 1970 (सेक्शन 21) के तहत वैलिड रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। जन्म तिथि 2 जनवरी 1983 से पहले और 1 जनवरी 2004 के बाद की नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
ऐसे होगा चयनउम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा की संभावित तारीख 31 अगस्त 2025 है।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइटopsc.gov.inपर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- इसके बाद लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म को जमा कीजिए।
- इसके बाद फॉर्म को डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।