ऑयल और नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) की ओर से अप्रेंटिसशिप के 2236 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 5 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। पहले इसकी लास्ट डेट 25 अक्टूबर रखी गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 10 नवंबर कर दिया गया है। ऐसे में जो अभ्यर्थी किसी कारणवश पहले आवेदन नहीं कर पाए, उनके लिए एक और मौका है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी पद के अनुसार NAPS पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in और NATS पोर्टल nats.education.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इस भर्ती में शामिल होने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
ये है पोस्ट डिटेल
उत्तरी क्षेत्र : 161 पद मुंबई सेक्टर : 310 पद पश्चिमी क्षेत्र : 547 पद पूर्वी क्षेत्र : 583 पद दक्षिणी क्षेत्र : 335 पद सेंट्रल सेक्टर : 249 पद
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
अभ्यर्थी का पदानुसार 10वीं/12वीं/ITI/डिप्लोमा/बीएससी/बीई/बीटेक/बीबीए आदि उत्तीर्ण होना जरूरी है। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 25 अक्टूबर 2000 से 25 अक्टूबर 2006 के बीच हुआ हो। एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 5 साल और ओबीसी को 3 साल की छूट मिलेगी। इस दिन जारी होगी मेरिट लिस्ट
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करेंगे उन्हें शैक्षिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इन उम्मीदवारों को रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर सूचित किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट 15 नवंबर को जारी किया जाना प्रस्तावित है। जिन उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट में जगह मिलेगी, उन्हें फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में शामिल होना होगा। इसमें सफल होने पर ही नियुक्ति दी जाएगी।
मिलेगा इतना स्टाइपेंड
ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 9000 रुपए प्रति माह और तीन वर्षीय डिप्लोमा एवं दो वर्षीय आईटीआई वाले उम्मीदवारों को 8050 रुपए प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा। इसके अलावा ट्रेड अप्रेंटिस एक वर्षीय वाले उम्मीदवारों को 7700 रुपए प्रति माह एवं ट्रेड अप्रेंटिस (10वीं, 12वीं) वाले उम्मीदवारों को 7000 रुपए प्रति माह स्टाइपेंड का प्रावधान है।