ONGC : अपरेंटिस के 2236 पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, भर्ती संबंधी इन चीजों को जान लें

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) लिमिटेड ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ONGC की आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com के माध्यम से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। लास्ट डेट 25 अक्टूबर है। नतीजा 15 नवंबर को घोषित किया जाएगा।

ये है पोस्ट डिटेल

ओएनजीसी इस भर्ती अभियान के माध्यम से ट्रेड और ग्रेजुएट अपरेंटिस के 2236 पदों को भरेगा।


उत्तरी क्षेत्र : 161 पद
मुंबई सेक्टर : 361 पद
पश्चिमी क्षेत्र : 547 पद
पूर्वी क्षेत्र : 583 पद
दक्षिणी क्षेत्र : 335 पद
केंद्रीय क्षेत्र : 249 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई, संबंधित स्ट्रीम में ग्रेजुएशन होना जरूरी है। विस्तृत विवरण के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें। अभ्यर्थी की आयु सीमा 25.10.2024 तक 18 से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। इसका मतलब है कि अभ्यर्थी/आवेदक की जन्मतिथि 25.10.2000 से 25.10.2006 के बीच होनी चाहिए।

ऐसे होगा चयन

चयन विज्ञापन में निर्धारित योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट के आधार पर होगा। समान संख्या में मेरिट होने पर अधिक आयु वाले व्यक्ति पर विचार किया जाएगा। एक निश्चित तिथि पर ज्वाइन करने से पहले मूल दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।

मिलेगा इतना स्टाइपेंड

स्नातक अप्रेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 9000 रुपए, तीन वर्षीय डिप्लोमा पदों के लिए 8050 रुपए, 10वीं व 12वीं की योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को 7000 रुपए और एक वर्षीय आईटीआई ट्रेड पदों के लिए 7700 रुपए व दो वर्षीय आईटीआई पदों के लिए 8050 रुपए प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा।