Odisha Police : भर्ती अभियान के जरिए भरे जाएंगे 933 पद, इस दिन से शुरू होने जा रही आवेदन प्रक्रिया

ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड ने राज्य गृह विभाग के तहत सब इंस्पेक्टर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू होगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 फरवरी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट odishapolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 933 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें 609 उप निरीक्षक पद, 253 पुलिस उप निरीक्षक (सशस्त्र) पद, 47 स्टेशन अधिकारी (अग्निशमन सेवा) पद और 24 सहायक जेलर पद हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। स्टेशन ऑफिसर फायर सर्विस पदों पर आवेदन के लिए साइंस या इंजीनियरिंग में स्नातक पास होना चाहिए। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से कम और 25 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। सभी श्रेणियों के एससी, एसटी, एसईबीसी, महिला उम्मीदवारों के संबंध में ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।

ऐसे होगा चयन

इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा (OMR बेस्ड) से होकर गुजरना होगा। रिटेन टेस्ट में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी भर्ती के अगले चरण फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) एवं फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) में भाग लेने के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। रिटेन टेस्ट में उम्मीदवारों से सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। इस परीक्षा में माइनस मार्किंग का प्रावधान भी रखा गया है। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.25 प्रतिशत अंक की कटौती की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटodishapolice.gov.inपर जाएं।
– इसके बाद होम पेज पर भर्ती वाले लिंक पर क्लिक करें।
– अब रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
– सभी डिटेल्स जमा करने के बाद सबमिट बटन दबा दें।
– कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें।