नवोदय विद्यालय समिति में 1377 पदों के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, उम्मीदवार अब न बरतें ढिलाई

नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ने नवोदय विद्यालय समिति (NVS) में विभिन्न गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर अब 7 मई तक ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in. के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल निर्धारित की गई थी। सुधार करने के लिए सुधार विंडो 9 से 11 मई तक खुलेगी। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 1377 गैर-शिक्षण रिक्तियों को भरना है। यदि किसी उम्मीदवार को आवेदन करते समय कठिनाई का सामना करना पड़ता है, तो वह सहायता के लिए 011-40759000/011-69227700 पर या nvsre.nt@nta.ac.in पर ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकता है।

ये है पोस्ट डिटेल

महिला स्टाफ नर्स - 121 पद
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर - 5 पद
ऑडिट असिस्टेंट - 12 पद
जूनियर अनुवाद अधिकारी - 4 पद
कानूनी सहायक - 1 पद
स्टेनोग्राफर - 23 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर - 2 पद
कैटरिंग सुपरवाइजर - 78 पद
जूनियर सचिवालय सहायक - 381 पद
इलेक्ट्रीशियन सह प्लम्बर - 128 पद
लैब अटेंडेंट - 161 पद
मेस हेल्पर - 442 पद
मल्टी-टास्किंग स्टाफ - 19 पद

ये है आवेदन शुल्क

महिला स्टाफ नर्स के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से 1000 रुपए का आवेदन शुल्क और 500 रुपए का प्रोसेसिंग शुल्क लिया जाएगा। बाकी सभी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से 500 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा। प्रोसेसिंग शुल्क 500 रुपए है, जिससे कुल राशि 1000 रुपए हो जाती है। किसी भी पद पर आवेदन करने वाले एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों से केवल 500 रुपए प्रोसेसिंग शुल्क ही लिया जाएगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार फ्री में आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे होगा चयन

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन परीक्षा, इंटरव्यू राउंड और ट्रेड, स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। बता दें, हर पद के लिए चयन प्रक्रिया अलग-अलग होगी।

ऐसे करें आवेदन


- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटnavodaya.gov.in. पर जाएं।
- अब विभिन्न गैर-शिक्षण पदों के लिए आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- एनटीए पोर्टल पर अपना पंजीकरण करें और आगे बढ़ें।
- फॉर्म भरकर दस्तावेज अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट कर दें।
- एक प्रति डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।