NTPC : 182 रिक्त पदों पर होगी योग्य उम्मीदवारों की भर्ती, चयन होने पर मिलेगा आकर्षक वेतन

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में इंजीनियर एवं एग्जीक्यूटिव के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरू हो गई है। लास्ट डेट 6 मई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी समयसीमा के अंदर ऑनलाइन माध्यम से एप्लाई कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ngel.in/पर जाकर भरा जा सकता है।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती के माध्यम से कुल 182 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

इंजीनियर (RE-Civil) : 40 पद
इंजीनियर (RE-Electrical) : 80 पद
इंजीनियर (RE-Mechanical) : 15 पद
एग्जीक्यूटिव (RE-HR) : 07 पद
एग्जीक्यूटिव (RE-Finance) : 26 पद
इंजीनियर (RE-C&M) – 10 पद
इंजीनियर (RE-IT) – 04 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवारों का बीई/बीटेक/एमई/एमटेक/एमबीए/पीजी डिप्लोमा/सीए/सीएम/संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन होना जरूरी है। अभ्यर्थी के पास संबंधित क्षेत्र में निर्धारित वर्ष कार्य करने का अनुभव भी होना चाहिए। कैंडिडेट की अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वालों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को शुल्क के रूप में 500 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/PwBD/XSM वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

उम्मीदवार को चयन के लिए तीन चरणों से गुजरना होगा। सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा। इसके बाद अनुभव को जांचा जाएगा और लास्ट में इंटरव्यू होगा। इन तीनों के आधार पर जो अंक दिए जाएंगे उसी के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। चुने जाने वाले उम्मीदवारों को आकर्षक सैलरी दी जाएगी। यह सैलरी पदों के हिसाब से 50000 से लेकर 1,50,000 रुपए प्रति माह तक हो सकती है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.ngel.in/पर जाएं और भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद नए पोर्टल पर पहले रजिस्टर बटन पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
- इसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।