NTPC : इन 250 पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, भर्ती को लेकर ये खास चीजें जानें

नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने डिप्टी मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया शनिवार (14 सितंबर) से शुरू हो गई। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइटhttps://ntpc.co.in/पर जाकर 28 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन करने की सलाह दी जाती है।

ये है पोस्ट डिटेल

विभिन्न क्षेत्रों में डिप्टी मैनेजर के कुल 250 पद खाली हैं। इलेक्ट्रिकल इरेक्शन डिप्टी मैनेजर के लिए 45, मैकेनिकल इरेक्शन डिप्टी मैनेजर के लिए 95, सी एंड आई इरेक्शन डिप्टी मैनेजर के लिए 35 और सिविल कंस्ट्रक्शन डिप्टी मैनेजर के लिए 75 पद खाली हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

संबंधित क्षेत्र में 60% अंकों के साथ बी.ई या बीटेक की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उनके पास संबंधित क्षेत्र में पावर सेक्टर में काम करने का 3 से लेकर 10 साल का अनुभव होना चाहिए। आवेदन के लिए निर्धारित आयु सीमा अधिकतम 40 वर्ष है। नियमों के तहत एससी/एसटी को आयु सीमा में 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और पीडब्ल्यूडी के डिग्री के उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट मिलेगी।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन के दौरान सामान्य/ओबीसी/ईडब्यलूएस उम्मीदवारों को 300 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला/एक्सएसएम वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। उनकी योग्यता और अनुभव के अनुसार शॉर्ट लिस्ट तैयार की जाएगी। शॉर्ट लिस्ट में शामिल कैंडीडेट्स को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। नियुक्ति के बाद हर महीने 70 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक वेतन मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले NTPC की ऑफिशियल वेबसाइटhttps://ntpc.co.in/पर जाएं।
- “Jobs” के सेक्शन में जाकर NTPC डिप्टी मैनेजर भर्ती के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
- नए यूजर्स पहले रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी और ईमेल आईडी दर्ज करें।
- लॉग इन करने के बाद आवेदन पत्र को सही से भरें। सारी जानकारी सही दर्ज करें।
- फोटो और दस्तावेजों को अपलोड करें।
- शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।