नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन (NTPC) लिमिटेड ने असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती निकाली है। इस वेकेंसी के माध्यम से NTPC के कुल 223 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 25 जनवरी से शुरू हो चुकी है, जो कि 8 फरवरी तक चलेगी। इस वेकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी निर्धारित अवधि के भीतर एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए NTPC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ntpc.co.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन की अच्छी तरह जांच कर लेनी चाहिए और इसके अनुसार ही एप्लाई करना चाहिए। आवेदन पत्र में गड़बड़ी होने पर फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
ये है पोस्ट डिटेलNTPC की ओर से जारी सूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 223 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें यूआर कैटेगिरी के 98, ईडब्लूएस के 40, ओबीसी के 40, एससी के 39 और एसटी के 24 खाली पदों को भरा जाएगा।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाइन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ली हो। जहां तक एज लिमिट की बात है तो ये 35 साल तय की गई है। इस बारे में दूसरी डिटेल नोटिस से देखी जा सकती हैं।
ये है आवेदन शुल्कइस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान करने से छूट दी गई है। उम्मीदवार फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड (नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड) के माध्यम से कर सकते हैं। एक बार भुगतान किया गया शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।
मिलेगी इतनी सैलरीइन पद पर सलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को महीने के 55000 रुपए मिलेंगे। इसके साथ ही एचआरए, एकोमडेशन, नाइट शिफ्ट एंटरटेनमेंट एलाउंस, मेडिकल फैसिलिटी (खुद के और पार्टनर के लिए) जैसी और भी बहुत सी सुविधाएं मिलेंगी।
ऐसे करें आवेदन- आवेदन के पात्र उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.ntpc.co.in/ पर विजिट करें।
- होम पेज पर दी गई नौकरी अधिसूचना को खोजें और इसे डाउनलोड करें।
- पूरी जानकारी लेने के बाद योग्य उम्मीदवार NTPC Assistant Executive (Operations) पदों पर योग्यता के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करें।
- ऑनलाइन आवेदन करते समय अपनी सभी आवश्यक जानकारी स्टेप बाय स्टेप अच्छे से दर्ज करें।
- आवेदन पत्र पूरा हो जाने पर किए गए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए रख लें।