वर्ष 2023-24 के लिए मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) की चयन परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से आवेदन प्रक्रिया आज सोमवार (11 दिसंबर) से शुरू कर दी गई है। एजेंसी ने 6 दिसंबर को अधिसूचना जारी की थी। इसके मुताबिक इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 से 26 दिसंबर तक संचालित की जानी है। आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवारों को फॉर्म में एडिट करने का मौका भी दिया जाएगा। इसके लिए दो दिन 27 और 28 दिसंबर तय किए गए हैं। कैंडिडेट्स को निर्धारित परीक्षा शुल्क 900 रुपए का भुगतान करना होगा, जो कि सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए समान है। मिलिट्री नर्सिंग सेवा परीक्षा के लिए सिर्फ महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमामिलिट्री नर्सिंग सर्विस के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों की आयु आवेदन की तिथि को 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। यानी उम्मीदवार का जन्म 25 दिसंबर 1988 से पहले और 26 दिसंबर 2002 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान नहीं है।
ऐसे होगा चयनमिलिट्री नर्सिंग सर्विस भर्ती 2023 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को सलेक्शन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के माध्यम से किया जाएगा। सीबीटी का आयोजन 14 जनवरी को भारत के चयनित केंद्रों पर होगा। परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। हॉल टिकट जनवरी के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे। परिणाम की तारीख बाद में घोषित की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटexams.nta.ac.inपर जाएं।
- होम पेज पर recruitment लिंक पर क्लिक करें।
- अब खुद को रजिस्टर करें।
- अब आवेदन फॉर्म में जरूरी डिटेल्स भरें।
- आवेदन फीस का भुगतान करें।
- आवेदन फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी डिटेल्स ध्यान से पढ़ लें।