NPCIL : शुरू हो गई है इन 391 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया, उम्मीदवारों को यहां मिलेगी पूरी जानकारी

न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) के कैगा स्थल में वैज्ञानिक सहायक, वृत्तिकाग्राही प्रशिक्षु, पैरामेडिकल एवं गैर-तकनीकी पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू कर दी गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से एनपीसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.npcil.nic.in/index.aspx पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 1 अप्रैल तय की गई है।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती के माध्यम से कुल 391 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

असिस्टेंट साइंटिस्ट B - 45 पद
स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी/साइंटिफिक असिस्टेंट (ST/SA) - 82 पद
स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी/टेक्नीशियन - 226 पद
असिस्टेंट ग्रेड 1 (HR) - 22 पद
असिस्टेंट ग्रेड 1 (F&A) - 4 पद
असिस्टेंट ग्रेड 1 (C&MM) - 10 पद
नर्स A - 1 पद
टेक्नीशियन C (X-Ray Technician) - 1 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवार 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग (सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन) में डिप्लोमा, ग्रेजुएशन की डिग्री, नर्स के लिए एचएससी, नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा, वैलिड नर्सिंग रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। आयु सीमा पर नजर डालें तो यह पद के अनुसार 18 से 30 साल है।

ये है आवेदन शुल्क

साइंटिफिक असिस्टेंट, ST/SA, नर्स पदों पर आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपए शुल्क तय की गई है। अन्य सभी पोस्ट के लिए आवेदन करने पर 100 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/एक्स सर्विसमैन/पीडब्ल्यूडी एवं महिला वर्ग इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे होगा चयन

कुछ पदों के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा एवं पर्सनल इंटरव्यू, कुछ पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक एवं उन्नत) एवं कुछ पदों के लिए परीक्षा (प्रारंभिक एवं मुख्य) और स्किल टेस्ट से होकर गुजरना होगा।

ऐसे करें आवेदन

- ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.npcil.nic.in/index.aspxपर जाएं।
-“Apply Online” बटन पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुल जाएगा, जहां रजिस्ट्रेशन करने के लिए मांगी गई डिटेल दर्ज करें।
- सबमिट पर क्लिक करके पेज पर लॉग इन करें।
- सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म सबमिट करें।
- आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।