भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में से एक न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने मानव संसाधन, वित्त एवं लेखा तथा सामान्य प्रशासन विभागों में सहायक ग्रेड 1 के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन प्रक्रिया आज बुधवार (5 जून) से ही शुरू हो गई है। उम्मीदवार निर्धारित लास्ट डेट 25 जून तक एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।
ये है पोस्ट डिटेलकंपनी द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार असिस्टेंट ग्रेड 1 (एचआर) के 29, असिस्टेंट ग्रेड 1 (फाइनेंस एण्ड एकाउंट्स) के 17 और असिस्टेंट ग्रेड 1 (जनरल मैनेजमेंट) के 12 समेत कुल 58 पदों पर भर्ती की जानी है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी के आधिकारिक भर्ती पोर्टल https://www.npcil.nic.in/index.aspxपर उपलब्ध कराए जाने वाले फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाNPCIL में असिस्टेंट ग्रेड 1 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों की आयु 25 जून 2024 को 21 वर्ष से कम तथा 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कआवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क 100 रुपए का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी महिला उम्मीदवारों को शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगी इतनी सैलरीउम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, टाइप राइटिंग टेस्ट और कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। ये है स्टेज 1 प्रारंभिक परीक्षा और स्टेज 2 एडवांस परीक्षा। उम्मीदवारों की नियुक्ति एनपीसीआईएल हेडक्वार्टर मुंबई में होगी। नियुक्ति के बाद लेवल 4 के तहत 25500 रुपए प्रति माह का वेतन मिलेगा। साथ में 12750 रुपए DA का लाभ भी मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन- सबसे पहले NPCIL के ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.npcil.nic.in/index.aspxपर जाएं।
- होम पेज पर “करिअर” के ऑप्शन पर क्लिक करें। सहायक भर्ती नोटिफिकेशन के लिंक परक्लिक करें।
- सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें। लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर आवेदन पत्र भरें।
- नाम, जन्म तिथि, ईमेल, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी भरें।
- जरूरी दस्तावेज, एक्सपीरियंस, पर्सनल डीटेल्स, सिग्नेचर और फोटो अपलोड करें।
- आवेदन पत्र जमा करें। इसके बाद शुल्क का भुगतान करें।