NMDC : 81 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गई है भर्ती, इस दिन तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया

राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड (NMDC) की ओर से संविदा (कॉन्ट्रेक्ट) पर एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के 81 रिक्त पदों पर भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जुलाई तक चलेगी। प्रक्रिया 28 जून से शुरू हो गई थी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार तय तिथि के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से www.nmdc.co.in पर जाकर भरा जा सकता है।

ये है पोस्ट डिटेल

सिविल - 9
मैकेनिकल - 5
कार्मिक - 21
इलेक्ट्रिकल - 3
सामग्री प्रबंधन - 1
सर्वे - 2
कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी (C&IT) - 4
सुरक्षा - 8
परियोजना निगरानी प्रकोष्ठ (PMC) - 13
कानून - 11
पर्यावरण - 2
कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) - 2

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल में इंजीनियरिंग डिग्री/संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन-पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री/डिप्लोमा/लॉ डिग्री आदि किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 18 जुलाई 2024 को ध्यान में रखते हुए 45 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी एक बार नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

ऐसे होगा चयन

एनएमडीसी कार्यकारी प्रशिक्षु पद के लिए आवेदकों का चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। इंटरव्यू के लिए आवेदकों की शॉर्टलिस्टिंग उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर की जाएगी। अधिकारी आधिकारिक वेबसाइटwww.nmdc.co.inपर इंटरव्यू डेट की सूचना देंगे।

मिलेगा इतना वेतन

एनएमडीसी कार्यकारी भर्ती 2024 के लिए चुने जाने वाले उम्मीदवारों को 60000 से 90000 रुपए प्रति माह का मूल वेतन और नियमों के अनुसार महंगाई भत्ते (IDA) दिए जाएंगे। एनएमडीसी के नियमों और विनियमों द्वारा अतिरिक्त भत्ते और परिलब्धियां प्रदान की जाएंगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले एनएमडीसी की आधिकारिक वेबसाइटwww.nmdc.co.inपर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर मैनू में जाकर करिअर लिंक पर क्लिक करें।
- अब भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर पहले Fresh Candidate (CLICK HERE) to Create Log In पर क्लिक करें और पंजीकरण करें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी Already Logged In Candidate (CLICK HERE) पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।