
नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (NLC) में 150 से ज्यादा पदों पर वेकेंसी निकाली गई है। इन भर्तियों के लिए आवेदन आज मंगलवार (15 अप्रैल) से शुरू हो गए हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट www.nlcindia.in पर जाकर डिटेल देख सकते हैं और वहीं से एप्लाई भी कर सकते हैं। लास्ट डेट 14 मई है।
ये है पोस्ट डिटेलनेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (NLC) ने कुल 171 पदों पर वेकेंसी निकाली है। इसमें माइनिंग सिरदार (सलेक्शन ग्रेड–1) के 102 और जूनियर ओवरमैन (ट्रेनी) के 69 पद शामिल हैं। माइनिंग सिरदार के 102 पदों में से 59 सामान्य, 24 पद एससी, 10 पद ईडब्ल्यूएस, 8 पद ओबीसी और 1 पद एससी के लिए आरक्षित है। इसी तरह जूनियर ओवरमैन ट्रेनी के 69 पदों में से 31 सामान्य, 18 पद ओबीसी, 13 पद एससी, 6 पद ईडब्ल्यूएस और 1 पद एससी के लिए आरक्षित है।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाजूनियर ओवरमैन ट्रेनी के लिए उम्मीदवार के पास माइनिंग इंजीनियरिंग या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा, खान सुरक्षा महानिदेशालय (DGMS) की ओर से जारी ओवरमैन योग्यता प्रमाणपत्र, प्राथमिक चिकित्सा प्रमाणपत्र जरूरी है। माइनिंग सिरदार के लिए किसी भी विषय में डिप्लोमा या डिग्री, DGMS की ओर से जारी माइनिंग सिरदार योग्यता प्रमाणपत्र होना चाहिए। जहां तक एज लिमिट की बात है तो अधिकतम उम्र 30 साल निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
ये है आवेदन शुल्कजूनियर ओवरमैन के पदों पर एप्लाई करने के लिए जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट्स को 595 रुपए और एससी/एसटी/ईएसएम को 295 रुपए का भुगतान करना होगा। माइनिंग सिरदार के लिए जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए यह राशि 486 रुपए और एससी/एसटी/ईएसएम के लिए 236 रुपए निर्धारित की गई है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतननेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (NLC) की नौकरियों के लिए रिटन एग्जाम, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। चयन के बाद वेतन के रूप में 1 लाख 10 हजार रुपए प्रति माह मिलेंगे।
ऐसे करें एप्लाई- सबसे पहले नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइटwww.nlcindia.inपर जाएं।
- यहां पर Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
- फिर ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
- इसके बाद लॉगिन करें और ऑनलाइन आवेदन करें।
- इस दौरान जरूरी डॉक्यूमेंट, सिग्नेचर, फोटो, आईडी प्रूफ अपलोड करना होगा।
- ऐसा करने के बाद फॉर्म सबमिट करें और इसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें।