हमारे देश में सरकारी नौकरी पाने के लिए जबरदस्त कंपीटिशन है। युवा लगातार इसकी तैयारी में लगे रहते हैं। वे हमेशा वेकेंसी निकलने का इंतजार करते हैं। अब उनके लिए एक उम्मीद की किरण जगी है। भारत की नवरत्न कंपनियों में से एक नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (NLC) ने 850 अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार आईटीआई, इंजीनियरिंग डिग्री, डिप्लोमा किए हुए हैं उनके लिए इसमें नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।
इस भर्ती में शामिल होने के लिए कैंडिडेट को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। एप्लीकेशन प्रोसेस सोमवार (7 अगस्त) से शुरू हो गया है। लास्ट डेट 16 अगस्त रखी गई है। इसके लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार कॉर्पोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट www.nlcindia.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
ये है योग्यताइस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के पास पदानुसार इंजीनियरिंग डिग्री, संबंधित ट्रेड/क्षेत्र में आईटीआई सर्टिफिकेट, डिप्लोमा हो। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा की डिटेल जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
जानें-किसके हैं कितने पदट्रेड अप्रेंटिस : 369 पद
इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस : 201 पद
नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस : 105 पद
टेक्नीशियन अप्रेंटिस : 175 पद
इस तरह से होगा चयनइस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता में प्राप्त अंकों के अनुसार किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को भर्ती की अगली प्रक्रिया डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदनइस भर्ती में शामिल होने के लिए पहले उम्मीदवारों को निर्धारित अंतिम तिथि 16 अगस्त तक ऑनलाइन माध्यम से एप्लाई करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों को पूरी तरह से भरे हुए आवेदन पत्र और सभी आवश्यक दस्तावेजों की हार्ड कॉपी को 23 अगस्त तक निर्धारित पते पर देना जरूरी है।