नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन में भरे जाएंगे 877 रिक्त पद, उम्मीदवार इस दिन तक भर सकते हैं फॉर्म

नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (NLC) भारत की नवरत्न कंपनियों में से एक है। इसने अब अप्रेंटिसशिप पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार (30 अक्टूबर) से शुरू हो चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 10 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म एनएलसी की ऑफिशियल वेबसाइट nlcindia.in पर उपलब्ध है, जहां से आप इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह भर्ती ट्रेड अप्रेंटिस और नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट के पदों पर निकाली गई है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 877 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

ये है शैक्षणिक योग्यता

ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर एप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों ने बीकॉम, बीएससी (कंप्यूटर साइंस), बीबीए, बीसीए, बीएससी (जियोलॉजी) आदि किया हो।

ये है आयु सीमा

विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु ट्रेड के अनुसार 14/18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। भर्ती से जुड़ी विस्तृत योग्यता एवं मापदंड की जानकारी के लिए उम्मीदवार एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

- फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटnlcindia.inपर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर CAREERS लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद Trainees & Apprentices में जाएं और (Advt. No. L&DC.03/2023) के नीचेApply online लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप पहले रजिस्ट्रेशन कर लें और उसके बाद पूर्ण रूप से आवेदन पत्र भरें।
- अब एक प्रिंटआउट और संबंधित दस्तावेज 15 नवंबर तक निर्धारित पते पर भेज दें।